Taal Thok Ke: योगी Vs अखिलेश..जुबानी मुठभेड़!
Sep 12, 2024, 19:46 PM IST
Taal Thok Ke: आज फिर यूपी में मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार से लेकर यूपी पुलिस पर निशाना साधा. बाकायदा बैग और मंगेश के कपड़ों को लेकर सवाल उठाए. घरवालों के बयान को आधार बनाकर भी सवाल पूछे. लेकिन इन सबके बीच उन्होंने दो मुख्य शब्दों का इस्तेमाल किया. कि ढूंढकर एनकाउंटर किया जा रहा है. और यूपी में जितने एनकाउंटर हुए हैं.उसमें सबसे ज्यादा PDA के लोग मारे गए. इस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिये अखिलेश यादव पर जाति के नाम पर गलत राजनीति करने का आरोप लगाया.