Taal Thok Ke: लोकतंत्र पर वार, जर्मनी का दुष्प्रचार
Mar 30, 2023, 21:34 PM IST
रामनवमी के शुभ अवसर पर कांग्रेस पार्टी राममय नजर आई है. रामनवमी पर कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्वा को अपनाया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बिना राहुल गांधी के नाम लिए उनकी तुलना भगवान श्री राम से कर दी. पवन खेड़ा के इस ट्वीट पर बीजेपी ने जबरदस्त पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी जी ने भी घर छोड़ा कांग्रेस के पैदा किए गए राक्षसों को मारने के लिए. जर्मनी ने राहुल गांधी मुद्दे पर बयान दिया है. जर्मनी के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का बयान कांग्रेस के लिए संजीवनी देने जैसा है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.