UCC पर सपा प्रवक्ता ने कहा-UCC को जबरन लागू करना सरकार का पागलपन होगा
Jul 01, 2023, 21:06 PM IST
Taal Thok Ki: 20 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मॉनसून सत्र में यूसीसी के पेश होने की अटकलों के बाद देश राजनीति तेज हो गई है। UCC पर सपा प्रवक्ता कपीश श्रीवास्तव ने कहा कि UCC को जबरन लागू करना सरकार का पागलपन होगा।