Taa Thok Ke: कांग्रेस परिवारवादी, भ्रष्टाचारी पार्टी- PM मोदी
सोनम Apr 06, 2024, 18:32 PM IST Taa Thok Ke: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दो दिवसीय राजस्थान दौरे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है जो सोच आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी, और इस मुस्लिम लीग वाले घोषणा पत्र में जो कुछ हिस्सा बचा खुचा रह गया। उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं।