बिहार के वाल्मीकिनगर में मिला तक्षक नाग
Takshak Naag News: तक्षक नाग ये नाम आपने महाभारत और भागवत कथाओं में सुना होगा। लेकिन आज हम आपको उसी महाभारत काल के तक्षक के दर्शन करवाएंगे। वो भी साक्षात पेड़ की डालियों से लिपटे ये हैं तक्षक नाग। सापों की वो दुर्लभ प्रजाति जो इस जंगल में यदा कदा ही दिखती है। इंडो नेपाल बॉर्डर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर ये तक्षक नाग रिहायशी इलाके में पहुंच गया। मामला टंकी बाजार स्थित संजय पटेल के घर की है। जहां ये तक्षक नाग घर के दरवाजे की कुंडी से लिपटा हुआ मिला। दुर्लभ प्रजाति के नाग को देखकर परिवार के सदस्य डर गए और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शुरु हुआ तक्षक का रेस्क्यू। तक्षक को जैसे ही रेस्क्यू कर के जंगलों में छोडा गया ये पेड़ों की टहनियों पर जा बैठा। तक्षक सांपों की यही खासियत है कि ये पेड़ की एक टहनी से दूसरी टहनी पर उड़कर पहुंच जाते हैं।