Taal Thok Ke: मिली बेल..पर रहेंगे जेल!
सोनम Jul 12, 2024, 19:26 PM IST Taal Thok Ke: 90 से अधिक दिनों से जेल में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. सर्वोच्च अदालत ने शराब घोटाले में केजरीवाल को आज अंतरिम जमानत दे दी. आम आदमी पार्टी ने इसे सत्य की जीत कहा है. तो बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि जमानत अपराधमुक्त होना नहीं है. हालांकि केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना होगा. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ ईडी वाले मामले में ही बेल दी है. सीबीआई वाले केस में 17 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. जिसे केजरीवाल ने चुनौती दी है. 21 मार्च को जब ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, उसके बाद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया. आप ने कहा जेल से ही सरकार चलेगी और चल भी रही है. लेकिन इसका खामियाजा भुगत रही है.