Taal Thok Ke: UCC पर मोदी को नीतीश-नायडू का साथ?
सोनम Jun 07, 2024, 23:38 PM IST Taal Thok Ke: लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद NDA अब सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. इसी के साथ राष्ट्रपति को समर्थक सांसदों की लिस्ट सौंपी है. लेकिन, यूसीसी पर टीडीपी और जेडीयू का यूसीसी पर स्टैंड बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इसी मुद्दे पर देखें, देश का नंबर वन डिबेट शो ताल ठोक के.