Taliban on India: तालिबान के `हंटर` से पाक को कूटेगा भारत? | Relation Update
Mar 09, 2024, 21:06 PM IST
Deshhit: पाकिस्तान पर डबल स्ट्राइक की जिससे शरीफ हुकूमत बिलबिला उठी है। चाबहार पोर्ट पर तालिबान को साथ लाने के बाद, अब भारत अफगानिस्तान के जरिए पाकिस्तान पर एक और प्रहार की तैयार में है। बताया जा रहा है कि कंधार में भारत वाणिज्य दूतावास खोल सकता है। इस खबर से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है।