Udhayanidhi Stalin के बयान पर Tamil Nadu के Rajyapal का पलटवार, `सनातन को कोई मिटा नहीं सकता`
Sep 28, 2023, 08:01 AM IST
Udhayanidhi Stalin के सनातन वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है। उदयनिधि के बयान पर पलटवार करते हुए तमिल नाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, 'सनातन को कोई मिटा नहीं सकता' . इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 100 बड़ी खबरें फटाफट।