TDP के नेता ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिया एक बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण देश में सरकार बनाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी को भले की सबसे ज्यादा सीटें मिली हों, लेकिन नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से समर्थन लेना पड़ रहा है. लेकिन, एनडीए में शामिल इन पार्टियों ने मोदी के शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी के सामने बड़े मंत्रालयों समेत कई बड़ी मांगे रख दी हैं. इसी बीच अब टीडीपी के नेता ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.