यूपी के स्कूल में पढ़ाते समय गेम खेल रहे थे शिक्षक सस्पेंड

रुचिका कपूर Jul 11, 2024, 12:22 PM IST

UP School Teachers Playing Game: स्कूल में पढ़ाने के वक्त शिक्षक मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. यूपी के संभल में कलेक्टर के निरीक्षण के बाद ये आदेश जारी हुआ है. कुर्सी पर बैठे कलेक्टर टीचर्स से सवाल-जवाब कर रहे हैं और उनके ईर्द-गिर्द बैठे टीचर बस शांति से उस समय के बीत जाने का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इन शिक्षकों ने अपनी ड्यूटी सही से नहीं निभाई. इसलिए अब ये कलेक्टर की फटकार सुनने को मजबूर हैं. स्कूल के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने जब टीचर्स का टेस्ट लिया तब कलेक्टर के टेस्ट में प्राइमरी स्कूल के टीचर फेल हो गए। टीचर्स की क्वालिटी पर शक हुआ. तो कलेक्टर ने उनकी तरफ से जांची गई कॉपियां देखीं. हैरानी की बात ये है कि उसमें भी कई गलतियां निकल गईं। इसके बाद कलेक्टर ने सबका फोन की स्क्रीन टाइमिंग चेक की और उसमें पता चला कि टीचर्स स्कूल में अपनी ड्यूटी के वक्त गेम खेल रहे थे. 6 घंटे के अंदर अगर कोई टीचर 2 घंटे तक गेम ही खेल रहा है. तो सोचिए उसने अपनी ड्यूटी कितनी ही इमानदारी से निभाई होगी. लापरवाही के बाद DM ने शिक्षक की सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया है. यहां जानने वाली बात ये है कि कलेक्टर भी पहले शिक्षक रह चुके हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link