झारखंड में ED की कार्रवाई पर बोले तेजस्वी यादव | Jharkhand ED Raid
Jan 03, 2024, 14:42 PM IST
Tejashwi Yadav on Jharkhand ED Raid: झारखंड में ED की कार्रवाई पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये न तो पहली बार है, ना अंतिम बार है। ये सिलसिला तो चलता ही रहेगा जब तक चुनाव रहेंगे। जो भी जांच एजेंसियां हैं, सब लोग दबाव में काम कर रहे हैं.