Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव से पहले अमित शाह ने की जनता से अपील
Nov 25, 2023, 13:18 PM IST
Telangana Election 2023: आज गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की है. इस बीच उन्होंने तेलंगाना के कई मुद्दों पर बात की. अमित शाह ने कहा है कि युवा, किसान और दलित बिलकुल निराश खड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने 30 नवंबर को तेलंगाना में होने वाले चुनाव को लेकर तेलंगाना की जनता और मतदाताओं से अपील की है कि आपका एक वोट तेलंगाना और भारत का भविष्य तय करेगा, इसलिए सारी पार्टियों का परफॉरमेंस देख कर ही वोट दें.