Telangana Exit Polls 2023 LIVE: तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार?
Dec 01, 2023, 02:25 AM IST
तेलंगाना के चुनावी अखाड़े में इस बार 2290 उम्मीदवार उतरे हैं. चुनाव से पहले एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं. तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार? तेलंगाना में AIMIM के चीफ ओवैसी ने भी चुनावी रैलियों के दौरान जीत के दावे किए हैं. Exit Poll में KCR का कितना असर दिखेगा वो भी जानिए जहां BRS भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. देखिए 5 राज्यों पर Zee News का सबसे बड़ा Exit पोल.