Telangana NIA Raid At ISIS Hideout: ISIS से जुड़े मामले में तेलंगाना में का NIA का छापा
Sep 16, 2023, 13:25 PM IST
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आईएसआईएस कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना दोनों में 30 स्थानों पर छापेमारी की। कोयंबटूर में 21 जगहों पर, चेन्नई में 3 जगहों पर, हैदराबाद में 5 जगहों पर छापेमारी चल रही है।