Telangana Opinion Poll 2023: तेलंगाना में कौन CM की पहली पसंद, किसे मिलेगा जनता का साथ?
Nov 05, 2023, 18:44 PM IST
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. सभी पार्टियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है लेकिन इन सबके बीच तेलंगाना चुनाव पर ZEE NEWS और MATRIZE आपके लिए ओपिनियन पोल लेकर आया है. तेलंगाना की जनता के मन में क्या है. कौन से मुद्दे, कौन सी पार्टी और कौन से नेता, उनको दमदार नज़र आ रहे हैं. देखिए तेलंगाना चुनाव पर सबसे ओपिनियन पोल.