राजस्थान के जोधपुर में दंगे के बाद तनाव
सोनम Jun 23, 2024, 00:30 AM IST DNA: राजस्थान के जोधपुर जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव बना हुआ है. सूरसागर इलाके के राजाराम सर्किल के पास हुई इस हिंसा का कारण ईदगाह के पीछे की तरफ बनाया जा रहा एक गेट है. इस गेट के निर्माण को लेकर करीब 15 साल पहले भी विवाद हुआ था, जिसके बाद इसके निर्माण पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन उस समझौते को तोड़ दिया गया. हनुमान मंदिर के सामने ईदगाह का गेट खोलने की खबर हिंदू समाज के लोगों को पता चलते ही वो इसका विरोध करने पहुंच गए. वहीं, हिंसा के बाद 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.