Bihar Violence: Nalanda और Sasaram में हिंसा के बाद तनाव जारी, CRPF और पुलिस की टुकड़ियां तैनात
Apr 03, 2023, 10:17 AM IST
बिहार में राम नवमी से शुरू हुई हिंसा फिलहाल रुक गई है लेकिन नालंदा और सासाराम में अभी भी तनाव जारी है। इसको लेकर हिंसाग्रस्त इलाकों में CRPF और पुलिस की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। जानें क्या है मौजूदा हालात।