आर्मी के काफिले पर `टेरर अटैक` | Rajouri Encounter | Jammu Kashmir | Army
Dec 22, 2023, 08:23 AM IST
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. राजौरी में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की 2 गाड़ियों पर हमला किया. हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए जबकि 3 घायल हो गए. हमला उस वक्त हुआ जब सेना की टुकड़ी दोनाड़ इलाके में थानामंडी-बफलियाल रोड पर अपनी मंज़िल की तरफ बढ़ रही थी. तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने गाड़ियों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी करारा जवाब दिया. फौरन हमले की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त बल पहुंचा. फिलहाल पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.