आतंकवाद अच्छे पड़ोसी की नीति कभी नहीं हो सकती- एस जयशंकर
मोदी 3.0 की शुरूआत हो चुकी है और आज कई मंत्रियों ने कार्यभार संभाला है। एस जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभालते ही पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। एस जयशंकर ने कहा है कि सीमा पार आतंकवाद का समाधान ज़रूरी है और आतंकवाद अच्छे पड़ोसी की नीति कभी नहीं हो सकती। इसके अलावा जयशंकर ने चीन को लेकर भी कहा कि सीमा से जुड़े मुद्दों का समाधान होना चाहिए। यानि कार्यभार संभालते ही मोदी सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जब तक पाकिस्तान आतंक नहीं रोकता, तब तक कोई बात संभव नहीं है।