Terrorist Attack in Poonch: भारतीय `सेना` की गाड़ी पर ग्रेनेड से बड़ा आतंकी` हमला
Apr 21, 2023, 00:13 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकवादी हमला हुआ है. यह हमला ग्रेनेड से किया गया है. इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए है. इस आतंकवादी हमले की जानकारी सेना प्रमुख ने केंद्रीय रक्षा मंत्री को दी है.