`हलाल` फर्जीवाड़े का आतंकी कनेक्शन!
Nov 21, 2023, 19:41 PM IST
श में एक अलग तरह का certificate बांटने का खेल चल रहा है, जिसे कहते हैं 'हलाल सर्टिफिकेट'। देश में कई ऐसी private institutions हैं, जो 'हलाल सर्टिफिकेट' बांटने का धंधा चला रहे हैं। अब सवाल ये है कि 'हलाल सर्टिफिकेट' क्या है. यूपी में हलाल certificate देने वाली संस्थाओं पर एक FIR दर्ज की गई है। इस FIR में आरोप लगाया गया है कि हलाल certificate देने वाली कई Private संस्थान, देश के मुस्लिम वर्ग को मजहब के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं। वो कुछ ऐसे उत्पादों के लिए हलाल certificate जारी कर रहे हैं, जिनको इसकी जरूरत नहीं है।