Kasam Samvidhan Ki: `भस्मासुर` की मौत मरेगा पाकिस्तान!
Oct 02, 2023, 00:14 AM IST
मारा गया साथी, बेटा लापता !लश्कर के रिक्र्यूटर की पाकिस्तान में हत्या, 26/11 का मास्टरमाइंड अब दहशद के दिन जी रहा है, नकाबपोशों द्वारा हाफिज के बेटे के अपहरण के बाद बेटे के लापता होने पर सस्पेंस बढ़ गया है. जाहिर है आतंक फैलाने वाला खुद इन दिनों दहशत में जी रहा है. मुंबई हमलों का मास्टरमाइंट और आतंकी हाफिज का ये सबसे बुरा दौर है. पाकिस्तान आए दिन भारत के खिलाफ अब भी आतंकी साज़िश रचता है.लेकिन पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की खबरें सुर्खियां बनीं हुई हैं