LoC पर छिपकर बैठे है आतंकवादी...आसमान से गिरेंगे बम
Sep 17, 2023, 15:52 PM IST
अनंतनाग एनकाउंटर के बाद आतंकवादियों के खात्मे के लिए पिछले 65 घंटे से सेना का अभियान चल रहा है. सेना का ये अभियान तब तक चलेगा, जब तक आतंकी अपने अंजाम तक नहीं पहुंच जाते. आसमान में उड़ते ड्रोन भी आतंकियों को ढूंढ रहेहैं और उन पर अटैक करने में मदद कर रहे हैं. दिन हो या रात सुरक्षाबलों ने प्रण लिया है कि चाहे घुस कर मारना हो या आसमानी आंख की मदद से इन आतंकियों की कब्र खोदनी हो, ऑपरेशन ऑलआउट रुकेगा नहीं.