पाक प्रायोजित Narco-Terrorism का DNA टेस्ट, पंजाब के रास्ते पर कश्मीर घाटी का Narco Challenge
Sep 04, 2023, 23:52 PM IST
एक फिल्म आई थी - उड़ता पंजाब । इस फिल्म में पंजाब के अंदर ड्रग्स की समस्या को दिखाया गया था, जो ड्रग्स सेवन के मामले में देश का नंबर वन राज्य था । जी हां, था । क्योंकि अब धरती का स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर घाटी, पंजाब को पीछे छोड़कर, Drug Abuse में नंबर वन बन चुकी है । आंकड़े और हालात, दोनों इस बात की गवाही देते हैं कि जम्मू-कश्मीर में Drug Addicts की संख्या अब पंजाब को पार कर चुकी है