सुरक्षाबल आतंकियों को ढूंढ रहे हैं- LG मनोज सिन्हा
Terror Attack in Reasi: जम्मू संभाग के रियासी जिले में आतंकवादी हमला हुआ। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हैं। अधिकारियों ने शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि कटड़ा से शिवखोड़ी जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस पर पोनी इलाके में हमला हुआ। जिसके बाद ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और ये खाई में जा गिरी। वहीं LG मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवार के लिए बड़ा ऐलान किया है.