सनातनियों की सुरक्षा करेंगे योगी के `जटायु`!
Oct 25, 2024, 09:30 AM IST
बारह साल बाद होने वाले महाकुंभ का इंतजार दुनियाभर के सनातनियों को है...तो कुंभ के आयोजन को लेकर यूपी की योगी सरकार भी तैयार है...संगम तट पर सनातनियों की सुरक्षा की कमान योगी के 'जटायु' संभालेंगे...कुंभ की रखवाली में लगे कैमरे इतनी उच्च क्षमता के होंगे कि संगम तट, विभिन्न घाट व प्रमुख मार्गों पर होने वाली एक-एक गतिविधि पर नजर रख सकेंगे... यानी परिंदा भी पर ना मार पाए इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं...