भारत के विरोध के बाद थाईलैंड ने WTO के राजदूत को हटाया
Mar 02, 2024, 14:37 PM IST
थाईलैंड ने WTO से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. इसकी वजह भारत है. दरअसल WTO में थाईलैंड की राजदूत पिटफील्ड ने आरोप लगाया था कि भारत PDS यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए सस्ती दर पर चावल खरीदकर अंतरराष्ट्रीय चावल निर्यात पर कब्जा कर रहा है. थाईलैंड के इस आरोप का भारत ने WTO के सामने कड़ी आपत्ति जताई थी.