America Students Protest Against Gaza War: अमेरिका में छात्रों की सबसे बड़ी बगावत
सोनम Apr 25, 2024, 16:39 PM IST America Students Protest Against Gaza War: जंग तो इज़रायल गाज़ा में हो रही है. लेकिन कोहराम अमेरिका में मचा है. दुनिया भर की सबसे मशहूर और बड़ी यूनिवर्सिटीज़ में आजकल हालात क्या हैं. इन तस्वीरों से देखिए. अमेरिका के ये कॉलेज जो कि दुनिया के सबसे महंगे कॉलेजो में से एक है. जहां पढ़ने के लिए करोड़ों खर्च करने पड़ते हैं. ना जाने कितने एग्ज़ाम पास करने पड़ते हैं. उन कॉलेजों में आजकल ना किताबें पढ़ी जा रही हैं. ना ही क्लासेस हो रही हैं. बस हो रहा है तो विद्रोह, नारेबाज़ी और गिरफ्तारियां अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में आज यही हाल है. जहां फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन अब इतना बड़ा हो गया है कि ये 25 यूनिवर्सिटीज़ तक फैल चुका है. जिसमें कोलंबिया, लॉस एंजिल्स, येल, ऑस्टिन, टेक्सस जैसी नामी यूनिवर्सिटीज़ शामिल हैं. इस प्रदर्शन के दौरान छात्र गाज़ा में इज़रायल हमले को रोकने की मांग कर रहे हैं और इस दौरान फ्री फिलिस्तीन के नारे भी लगाए जा रहे हैं.