उत्तरकाशी में गोमुख पैदल मार्ग पर ढहा पुल
Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में हो रही बारिश ने कई इलाकों में भारी तबाही मचा रखी है। उत्तरकाशी में गंगोत्री से गोमुख पैदल मार्ग पर देवगाड़ में ग्लेशियर पर बना वैकल्पिक पुल ढहने की वजह से गोमुख गए 30-40 कांवड़िए वहां फंस गए। जबकि 2 कावड़िये बह भी गए, जानकारी मिलने पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंची और फंसे हुए कांवड़ियों को सुरक्षित निकाला।