कर्नल ने बात करते-करते काटा था फोन..फिर कभी नहीं आया कॉल
Sep 15, 2023, 20:44 PM IST
Anantnag Encounter update: अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह का आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार वालों से बात करने बात ऐसी बात पता चली जिसे सुनकर आप कहेंगे शहादत से पहले मनप्रीत देश के लिए कितना समर्पित थे, जब वो अनंतनाग में एनकाउंटर के लिए पहुंचे..तो पत्नी ने उनको कॉल किया था कर्नल ने बात करते-करते काटा था और पत्नी से बाद में बात करने के लिए कहा था, लेकिन फिर कभी नहीं आया कॉल।