वेज थाली की लागत और बढ़ गई है
सोनम Jun 09, 2024, 00:52 AM IST वेज खाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. अप्रैल के मुकाबले मई में वेज थाली की लागत और बढ़ गई है. इस साल अप्रैल की तुलना में मई में घर पर तैयार वेज थाली की लागत एक प्रतिशत बढ़ गई जबकि नॉन-वेज थाली की लागत में इतनी ही गिरावट आई है. बाजार अध्ययन एवं क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की गुरुवार को जारी "रोटी राइस रेट" रिपोर्ट में यह बात कही गई है.