Bageshwar Baba Dhirendra Shastri का दरबार अजब, ना कोई जाति ना कोई मजहब की हद
Jun 06, 2023, 13:33 PM IST
Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार की महिमा निराली है। बाबा के दरबार में न केवल हिंदू बल्कि मुसलमानों को भी आने की आज़ादी है। बाबा का दरबार किसी धर्म को नहीं देखता। इस रिपोर्ट में जानें आखिर क्यों हैं बाबा के इतने चाहने वाले?