France Riots: नहीं थम रही फ्रांस की आग! दंगाइयों ने जलाए पुलिस स्टेशन, स्कूल और कारें
Jul 02, 2023, 15:52 PM IST
100 घंटे से ज्यादा समय से पेरिस समेत फ्रांस के कई शहर हिंसा की चपेट में हैं. हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं लेकिन फिर भी हिंसा थम नहीं रही है. कई देशों ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को फ्रांस में सुरक्षित रहने को कहा है.