विपक्ष की लड़ाई... `नकल` पर आई ! | Jagdeep Dhankhar Mimicry | Rahul Gandhi
Dec 19, 2023, 18:02 PM IST
संसद के बाहर सांसदों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें तो रोज देखी होगी. लेकिन वहां से आज जो तस्वीर सामने आई. उससे नया सियासी घमासान शुरू हो गया है. आज संसद के बाहर निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने लगे. हैरानी की बात ये रही कि उन्हें ऐसा करने से रोकने के बजाय विपक्ष के बाकी सांसद ठहाके लगा रहे थे. कल्याण बनर्जी जब सभापति की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ा रहे थे, तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की इस हरकत की खबर जब सभापति जगदीप धनखड़ तक पहुंची. तो उन्होंने माननीयों के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया. जगदीप धनखड़ ने कहा कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है.