Taal Thok Ke: चीन की नीति बदली, नीयत नहीं! दिल्ली में जश्न, चीन में `जलन`! G-20 Summit
Sep 09, 2023, 20:18 PM IST
G-20 की बैठक के पहले ही दिन सदस्य और शामिल मेहमान देशों में दुनिया के शांति और सौहार्द के मसले पर बड़ी आपसी सहमति बन गई है.इस सहमति को नई दिल्ली घोषणा पत्र का नाम दिया गया है.इस सहमति पत्र में साफ तौर पर बिना नाम लिये उन देशों को कड़ी चेतावनी और संदेश देने की कोशिश की गई है जो मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हैं, परमाणु हमले की धमकी देते हैं और आतंकवाद का सहारा लेकर दूसरों को चोट पहुंचाते हैं.