लखनऊ में विधायक के घर में हुई चोरी
Sep 02, 2024, 17:31 PM IST
लखनऊ के विधायकों की सबसे सुक्षित बटलर कालोनी में चोरी का मामला सामने आया है. जहां अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा के घर से चोरों ने टोटियां और वॉश बेसिन चोरी कर लीं. हैरत की बात ये है कि बगल में पुलिस चौकी है. और किसी को चोरी की भनक नहीं लगी. विनय वर्मा सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से विधायक हैं. और बटलर पैलेस के सरकारी आवास में रहते हैं. पुलिस अब सीसीटीवी के ज़रिये चोरों का सुराग लगाने में जुटी है.