America on Israel: यूएन में खेला, दोस्त....दोस्त ना रहा !
सोनम Mar 26, 2024, 20:06 PM IST America on Israel: आज की बहुत बड़ी खबर इजराइयल से आई है. खबर है कि अमेरिका और इजरायल की दोस्ती में बड़ी दरार आ गई है और इस दरार के पीछे कोई और नहीं बल्कि अमेरिका है. जिसने इजरायल की मौजूदा दौर पर हमास के खिलाफ जरूरत पड़ने पर मदद नहीं की. आलम ये हो गया है कि इजरायल की सरकार और वहां के लोग कह रहे हैं कि दोस्त-दोस्त न रहा. साथी साथी न रहा.