`हादसे की होगी हाईलेवल जांच`, बालासोर में मौके का जायजा लेने के बाद बोले रेल मंत्री
Jun 03, 2023, 10:23 AM IST
बालासोर में मौके का जायजा लेने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ओडिशा हादसे की हाईलेवल जांच होगी. यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं. कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है.