`ये मुसलमानों की मजहबी आजादी को छीनना चाहते हैं...`, UCC पर पीएम मोदी के बयान पर बोले अरशद मदनी
Jun 29, 2023, 10:43 AM IST
UCC पर जमीयत उलेमा ए हिंद प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने का कहना है कि जब पीएम ने कहा है तो लॉ कमीशन क्या करेगा? मुस्लिमों से मजहबी आजादी छीनी जा रही है, मुस्लिम इस मामले पर सड़क पर ना उतरे। मुसलमानों के पास राय देने का ही रास्ता बचा है।