एसी ही चुरा ले गए चोर!
Jun 19, 2024, 16:04 PM IST
AC Stolen In Ghaziabad: गर्मी का असर ये है कि चोर अब घरेलू सामान छोड़कर AC चोरी करने में लगे हैं.. देखिए कैसे. दिनदहाड़े चोरों ने अपार्टमेंट में घुसकर छत पर लगे एसी की आउटर यूनिट को खोलकर उस पर हाथ साफ कर दिया और ई रिक्शा में रखकर फरार हो गए.. परिवार को एसी न चलने के बाद पूरी घटना का पता चला. जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो चोर AC की आउटर यूनिट ले जाते हुए दिखाई दिए.