Operation Kaveri में Sudan में फंसे भारतीयों का तीसरा जत्था Saudi Arabia के Jeddah पहुंचा
Apr 26, 2023, 10:21 AM IST
सूडान में भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने की जंग लगातार जारी है. ऑपरेशन कावेरी में सूडान में फंसे भारतीयों का तीसरा जत्था साऊदी अरेबिया के जेद्दाह पहुंच गया है। अब तक कुल 534 भारतीयों को सुरक्षित लाया गया है।