World Cup 2023 Final: शमी की फैन अफगानी हसीना
Nov 18, 2023, 02:27 AM IST
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप का फाइनल मैच होगा. अफगानिस्तान की क्रिकेट प्रेमी Wazhma Ayoubi कई दिनों से अपने सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों और सबसे पसंदीदा टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहती है. मोहम्मद शमी के तूफान और विराट कोहली के लिए खुल कर अपनी बात रखने वाली अफगानी क्रिकेट प्रेमी Wazhma Ayoubi अहमदाबाद पहुंच चुकी है..और भारत को विश्वविजेता बनते देखना चाहती है.