नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
Aug 28, 2023, 23:32 PM IST
Hungary की राजधानी Budapest के National Athletics Center में कल, नीरज ने Javelin throw Event में 88 दशमलव 17 मीटर के Throw के साथ स्वर्ण पदक जीता... Final में कुल छह Attempt यानी Round होते हैं... और नीरज ने दूसरे Round में ही अठ्ठासी दशमलव 17 मीटर का throw कर दिया था...