ये कोई युद्धविराम और मानवीय सहायता नहीं है- Benjamin Netanyahu
Oct 16, 2023, 13:10 PM IST
Israel Big Statement on Gaza Strip: इजरायल ने 4 घंटे गाजा पर कोई हमला नहीं करने का ऐलान किया था. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu के कार्यालय ने यह साफ कर दिया है कि ये कोई युद्धविराम और मानवीय सहायता नहीं है.