Baat Pate Ki: जापान का ये शख्स डॉग बनने के लिए खर्च किये 12 लाख रुपये !
Jul 31, 2023, 23:38 PM IST
Baat Pate Ki: जापानी व्यक्ति 'टोको' एक कुत्ते के रूप में अपना जीवन जी रहा है. अपने इस अजीबोगरीब शौक को पूरा करने के लिए उसने पिछले साल कुत्ते की पोशाक पर 12 लाख रुपए खर्च कर दिए। कंपनी को उसकी पोशाक बनाने में 40 दिन लगे. टोक्यो : ट्विटर पर 'टोको' नाम से मशहूर एक जापानी व्यक्ति कुत्ते के रूप में जी रहा है.