राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ये अयोध्या की होगी आखिरी दीवाली
Nov 11, 2023, 11:39 AM IST
राम की नगरी अयोध्या आज पूरी तरह सज चुकी है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ये अयोध्या की आखिरी दीवाली होगी. और इस दीपोत्सव के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. राम की नगरी में सजावट पूरी हो गई है. अब आज भव्य दीपावली मनाई जाएगी. बता दें इस बार दीयों का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने वाला है. पहली बार अयोध्या में एक साथ 24 लाख दीये जलाए जाएंगे. अयोध्या सरयू नदी के किनारे आज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने वाला है. इसके साथ ही अयोध्या में दिवाली मनाने के लिए अलग-अलग प्रांत के लोग यहां पहुंच रहे हैं. सुबह से ही भक्तों की भीड़ भी अयोध्या पहुंच रही है.