Thook Jihad: लव और लैंड जिहाद के बाद थूक जिहाद?
Sep 21, 2024, 18:48 PM IST
Thook Jihad: सुबह- सुबह हर घर में दूध वाले का इंतजार होता है.. कहीं पर चाय बचाने के लिए तो कहीं पर छोटे बच्चों को दूध पिलाने के लिए. यहां भी ऐसा ही था दूध वाले भैय्या अपनी बाइक पर दूध के डिब्बों को लाद कर आते हैं और घर के बाहर बाइक को खड़ा कर देते हैं. फिर दूध देने के लिए एक बड़ा सा डिब्बा लेते हैं और उसमें दूसरे डिब्बे से दूध निकालने लगते हैं. यहां तक तो सब कुछ ठीक था. लेकिन इसके बाद से पूरी कहानी ही बदल जाती है. सबसे पहले इस तस्वीर को देखिए.