Thook Jihad Controversy: थूक का `खेल`, अब होगी जेल!
Oct 16, 2024, 18:55 PM IST
Thook Jihad Controversy: अब खाने में थूकने वालों की खैर नहीं है. अगर यूपी में किसी ने ऐसी कोई गुस्ताखी की तो उसका सलाखों के पीछे जाना तय है. योगी सरकार इसके खिलाफ सख्त अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है. वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वो इस तरह के जिहाद करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है. लेकिन कुछ लोगों को इस तरह के अध्यादेश पर एतराज़ है. आज की बहस का मुद्दा यही है कि आखिर थूक जिहाद के पीछे किसका दिमाग है और क्या सख्त कानून से ऐसी घिनौनी हरकतों पर रोक लग पाएगी.