जो राम विरोधी..वो राष्ट्र विरोधी - सीएम योगी
सोनम May 06, 2024, 20:38 PM IST CM Yogi on Congress: सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. योगी ने कहा, जो राम विरोधी..वो राष्ट्र विरोधी. योगी का ये बयान कांग्रेस नेता राधिका खेरा के कांग्रेस पर लगाए आरोप के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि राम के सपोर्ट में जाने से कांग्रेस से मोह भंग हुआ.